चुनाव बाद हिंसा मामले में सीबीआई ने तृणमूल के दो विधायकों को तलब किया। अनुब्रत मंडल के करीबी अभिजीत सिंह दुर्गापुर में अस्थायी सीबीआई कैंप में पहुंचे। केतुग्राम तृणमूल विधायक शेख शाहनवाज भी दुर्गापुर में अस्थायी सीबीआई शिविर में पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे दोनो से पूछताछ हुई।
