Potato Price Hike – आलू व्यवसायियों ने फिर से हड़ताल की धमकी दी है। उन्होंने बताया है कि अगर दूसरे राज्यों को आलू ‘निर्यात’ संबंधी जटिलताओं का समाधान नहीं किया गया तो वे सोमवार से फिर हड़ताल शुरू कर देंगे।
Potato Price Hike
राज्य में आलू की ऊंची कीमत को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में राज्य के बाहर आलू के निर्यात पर लगाम लगा दी गई है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आलू व्यापारियों ने नबान्न में सरकारी पक्ष के साथ बैठक भी की थी।
बैठक के बाद सरकार और व्यापारियों दोनों ने आलू की कीमत कम करने की पहल की। इसमें दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर लगे प्रतिबंधों में भी कुछ ढील दी गई।
लेकिन कारोबारियों की शिकायत है कि हाल ही में फिर से सख्ती शुरू हो गई है।इसीलिए हड़ताल का निर्णय लिया गया है।