सनलाइट, कोलकाता। महानगर की सामाजिक संस्था नार्थ कोलकाता जनहित संकल्प द्वारा बड़ाबाजार स्थित श्री विशुद्धानन्द हॉस्पिटल में डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के लिए पीपीइ किट दिया गया।
इस अवसर पर वार्ड-23 के कोऑर्डिनेटर विजय ओझा, समाजसेवी मनोज सिंह पराशर, संस्था अध्यक्ष यशवंत सिंह, आनन्द खरवार के अलावा अस्पताल के विजय शंकर सिंह तथा शिव बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन देते हुए संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी दिनों में महानगर के सभी अस्पतालों में पीपीइ किट दिया जाएगा।
