PPL 2026

PPL 2026 – पुष्करणा हिटर्स ने जीता पीपीएल का पहला मुकाबला

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL 2026) की शुरुआत आज 17 जनवरी से हो गई है।

PPL 2026

पहला मुकाबला पुष्करणा डेयरडेविल्स और पुष्करणा हिटर्स के बीच खेला गया। हिटर्स ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुष्करणा डेयरडेविल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। यंकु पुरोहित ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

हिटर्स की ओर से संजय रंगा, दीव हर्ष और राम पुरोहित ने 2-2 विकेट लिए। शंकर किराडू और अभिषेक रंगा के 1-1 विकेट लिए।

पुष्करणा हिटर्स ने 17.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हिटर्स की ओर से अमित ने 48, श्रीधर किराडू ने 44 और अभिषेक रंगा ने नाबाद 21 रन की पारी खेली।

डेयरडेविल्स की ओर से नवीन आचार्य ने 2 और तुषार आचार्य ने 1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच हिटर्स के अमित को मिला।

Share from here