pm modi meeting with education minister

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक – पीएम मोदी

देश
  • योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज 
  • हर सदस्य को 5 किलो गेहूँ या चावल
  • प्रत्येक परिवार को 1 किलो चना मिलेगा मुफ्त
  • एक देश एक राशन कार्ड का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी  ने देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक करने का एलान किया। पीएम मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को लॉकडाउन के दौरान मिलने वाला मुफ्त अनाज अब नवम्बर तक मिलेगा। जिसके तहत हर सदस्य को 5 किलो गेहूँ या चावल, प्रत्येक परिवार को 1 किलो चना मुफ्त में मिलेगा। जिसका खर्च 90 हजार करोड़ से ज्यादा है और अगर इसमे पिछले 3 महीनों के खर्च जोड़ दिया जाए तो लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आगे त्यौहारों का मौसम है जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

 

सर्दी, जुकाम, बुखार का मौसम

 

इससे पहले अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ते लड़ते हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे है ओर साथ ही उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमे सर्दी, जुकाम, बुखार की समस्या बढ़ती है। ऐसे में सबको ध्यान रखने की जरूरत है।

 

अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति सम्भली हुई है

 

पीएम मोदी ने भारत मे कोरोना की मृत्युदर की बात करते हुए कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति सम्भली हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन से अनलॉक में आते हुए व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन मे लापरवाही बढ़ी है। हम लॉकडाउन में मास्क लगाने , 2 गज की दूरी, 20 सेकेंड तक बार बार हाथ धोने की आदत में अनलॉक में कमी आई है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अब भी सतर्कता की जरूरत है, खासकर कंटेन्मेंट जोन में ज्यादा ध्यान की जरूरत है।

 

गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, नियम से ऊपर कोई नही

 

नियमों का उल्लंघन न करने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, नियम से ऊपर कोई नही है। इसके लिए उन्होंने एक उदाहरण भी दिया जिसमें एक देश के प्रधानमंत्री को बिना मास्क के सार्वजनिक जगह पर जाने को लेकर जुर्माना लगाने की बात कही। स्थानीय प्रशासन को भी ऐसी चुस्ती की जरूरत है।

 

आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात एक कर देंगे

 

पीएम मोदी ने इसके लिए देश के अन्नदाता किसान को ओर टैक्स पेयर को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि ये ईमानदार टैक्स पेयर के कारण ही सम्भव हो सका है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय मे हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन रात एक कर देंगे।

 

Share from here