Prasanna Roy को शिक्षा भ्रष्टाचार मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बार उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। दिनभर चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले उन्हें भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ‘बिचौलिए’ के तौर पर सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
इसके बाद ईडी ने प्रसन्ना के घर और दफ्तर की तलाशी ली। इस दिन उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा गया था।
पूछताछ में उनके जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।