राजस्थान के उदयपुर में हुई बर्बर हत्या के बाद पूरे राज्य में तनाव का माहौल है। इस बीच हत्याकांड को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर है। गहलोत कैबिनेट के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि दोषियों को तुरंत ठोक देना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘मैं गुस्से से उबल रहा हूं, दोषियों को तुरंत ठोक देना चाहिए।’ इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों की हिरासत में लिया जा चुका है। खाचरियावास ने ट्वीट करके लिखा, ‘उदयपुर में युवक के साथ हुए अमानवीय हत्याकांड की कठोर निंदा करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को फांसी पर लटका कर सख्त से सख्त सजा देनी होगी।’
बता दें कि गृह मंत्रालय ने एनआईए को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है।
