देशभर में आज से लगनी शुरू हुई प्रिकॉशन डोज

देश

देश में आज से प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है। फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग इसके हकदार होंगे। क्रिसमस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में ऐलान किया था।

किन लोगों को लगेगी प्रिकॉशन डोज?

प्रिकॉशन डोज लगने की शुरुआत फ्रंटलाइन वर्कर्स (मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मी आदि) और उन 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों से होगी जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है या जिन्हें डॉक्टर ने सलाह दी है कि वे तीसरी डोज लगवा सकते हैं। सरकार ने अभी प्रिकॉशन डोज को वैकल्पिक रखा है। जिन्हें जरूरत है, उन्हें लगवानी है। सारे बुजुर्गों को अनिवार्य रूप से लगवाने को नहीं कहा है।

 

दूसरी डोज के कितने दिनों के बाद प्रिकॉशन डोज लगेगी?

दूसरी डोज लगने के 9 महीनों (39 हफ्तों) के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगेगी।

 

प्रिकॉशन डोज के लिए कैसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन?

यह उन्‍हें लगेगी जिन्होंने दूसरी डोज ली है और उसे लिए हुए 9 महीने का वक्त बीत चुका हो यानी उनका रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है। ऐसे में करना सिर्फ यह है कि कोविन की तरफ से मैसेज आने के बाद Co-WIN पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाकर वैक्सीन सेंटर का चुनाव कर स्लॉट बुक करना है।

प्रिकॉशन डोज में कौन-सी वैक्‍सीन दी जाएगी?

प्रिकॉशन डोज में वही वैक्सीन दी जाएगी जो पहले दी गई थी यानी अगर पहले कोविशील्ड लगी है तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी, इसी तरह अगर कोवैक्सीन लगी है तो कोवैक्सीन ही दी जाएगी। अगर स्पूतनिक V पहले लगी है तो स्पूतनिक V ही लगेगी। 

क्या प्रिकॉशन डोज के लिए कोई मैसेज आएगा?

जिन लोगों को दूसरी डोज लिए हुए 9 महीने या इससे ज्यादा का वक्त हो चुका है, उन लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर कोविन ऐप की तरफ से मैसेज आएगा कि अब आप प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। लेकिन, किसी वजह से मैसेज न भी आए तो भी वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर या फिर सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर वहीं पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन ले सकते हैं।

 

क्या वैक्सीन लेने के लिए डॉक्टर की कोई पर्ची भी चाहिए?

इसके लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं होगी। वैसे 60 से ऊपर वाले जो बुजुर्ग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, वे वैक्सीन लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें कि वह वैक्सीन लगवा सकते हैं या नहीं। अगर डॉक्टर हां कहते हैं तो वह कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कर वैक्सीन लगवा लें।

Share from here