राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज अपना नामांकन भरने वाले हैं। इसको लेकर विपक्ष की एक बैठक भी संसद भवन में हो सकती है। यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
राहुल गांधी, शरद पवार सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की खबर है। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के. टी. रामाराव सोमवार को राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
