नई दिल्ली। देश की राजधानी में 17वीं लोकसभा के लिए छठे चरण के तहत हो रहे मतदान में देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी सविता के साथ राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राष्ट्रपति मतदान के लिए यहां अन्य मतदाताओं के साथ् पंक्ति में खड़े हुए और अपनी बारी का इंतजार किया। उनके बाद उनकी पत्नी सविता कोविंद ने मतदान किया। जुलाई 2017 में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कोविंद ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
