आज अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी के चार दिवसीय यात्रा का आज आखिरी दिन है और वे आज अयोध्या में रहेंगे। जहां वे उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अपनी अयोध्या यात्रा के समापन से पहले वे श्री राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे।

 

 दौरे से पहले किले में बदला अयोध्या
उनके रविवार के दौरे से पहले अयोध्या को किले में बदल दिया गया है। सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और रेलवे ट्रैक के पास रहने वालों की पहचान की जा रही है। पूरे रेल मार्ग को सैनिटाइज किया गया है। वहीं उनके स्वागत के लिए फूलों की सजावट भी की गई है।

 

 कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

  • सुबह 9.10 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से विशेष ट्रेन से अयोध्या के लिए निकलेंगे  सुबह 11.30 बजे अयोध्या जंक्शन पहुंचेंगे
  • दोपहर 12 से 1 बजे तक रामकथा पार्क में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, पर्यटन परियोजनाओं का लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम योगी का दोपहर 12.35 बजे और दोपहर 12.45 बजे राष्ट्रपति का संबोधन होगा। 
  • दोपहर 2.35 बजे से 3.15 बजे तक हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन करेंगे। 
  •  3.40 बजे विशेष ट्रेन से अयोध्या जंक्शन से लखनऊ के लिए निकलेंगे। 
  • शाम 6 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकलेंगे। 

 

Share from here