कारगिल विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जम्मू-कश्मीर के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पहुंचना था और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लेकिन खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति का यह कार्यक्रम रद्द हो गया है।
द्रास पहुंचने के लिए राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर्स ने सही समय पर उड़ान भर ली थी, लेकिन जोजिला पहाड़ी पार नहीं कर सके। अब प्लान बी पर काम किया जा रहा है, जिसके तरह राष्ट्रपति गुलमर्ग जाएंगे और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर यहां पहुंचे हैं। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत भी है।
