रूस-यूक्रेन की जंग के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए। 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें कोलकाता में 108 रुपए और दिल्ली में 105 रुपए बढ़ीं। 5 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपए बढ़ी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं। नई दरें आज से प्रभावी हैं। हालांकि माना जा रहा है कि चुनावों के बाद घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
