breaking news

Princep Ghat – प्रिंसेप घाट स्टेशन से शव बरामद

कोलकाता

Princep Ghat – शनिवार शाम लहूलुहान अवस्था में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव प्रिंसेप घाट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से बरामद किया गया।

princep Ghat

हालांकि, मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की खबर मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोलकाता पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंच गए। घटना की जांच शुरू हो चुकी है।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या थी या इसके पीछे कोई और कारण था। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट से मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। छुट्टी का दिन होने के कारण उस शाम प्रिंसेप घाट प्लेटफार्म पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ नहीं थी।

स्थानीय लोगों ने शव को वहां पड़ा देखा। चारों तरफ काफी खून बिखरा हुआ था। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार, शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि घाव किसी धारदार हथियार से हुआ है। गौरतलब है कि मृतक के पास से एक कैंची भी बरामद हुई है।

Share from here