भवानीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रियंका टिबड़ेवाल को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका टिबड़ेवाल उम्मीदवार हो सकती है। प्रियंका टिबड़ेवाल ने इंटाली विधानसभा से भी चुनाव लड़ा था पर वो हर गईं थी।
भाजपा ने समसेरगंज से मिलन घोष और जंगीपुर से सुजीत दास को उम्मीदवार बनाया है।