कश्मीरी सिखों ने गुरुवार को श्रीनगर में एक विरोध मार्च निकाला। यह मार्च इस सप्ताह की शुरूआत में दिल्ली में एक सिख चालक की पिटाई के विरोध में किया गया।
श्रीनगर शहर में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा, अमीरा कदल से प्रेस एन्क्लेव तक एक विरोध मार्च निकाला। गुरमुट टकसाल से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने मार्च के दौरान संदेश लिखी हुई तख्तियां पकड़ रखी थी। जिसमें लिखा था ‘धार्मिक प्रतीकों तथा पगड़ी की रक्षा के लिए कुछ कानून बनाएं’ क्योंकि यह हमारे समुदाय की एक पहचान और सम्मान है।
प्रदर्शनकारी सिखों ने चालक की पिटाई करने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि एक कानून बनाया जाना चाहिए जिससे हमारी धार्मिक पहचान का सम्मान किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह दिल्ली में पुलिसकमिर्यों द्वारा एक सिख चालक की पिटाई तथा उसे घसीटने की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों तरफ इसकी निंदा और इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं।
