पंजाब चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर गरीबी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, चन्नी जी गरीब कैसे हुए? उनके बैंक अकाऊंट खोल कर देखलो, 133 करोड़ तो उसमें ही मिलेंगे। कोई करोड़पति गरीब नहीं हो सकता।
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को ‘गरीब आदमी’ बताकर सीएम का चेहरा बनाया है। चन्नी के नाम की घोषणा करने से पहले राहुल गांधी ने कहा था, ‘पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो गरीब घर से आया हो, जो गरीबी और भूख को समझता हो। यह कठिन फैसला था, लेकिन जनता ने इसे आसान बना दिया।