पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लौटकर जाना पड़ा इसके लिए हमें खेद है। उन्होंने बताया कि रात को प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा दिया गया था। चन्नी ने कहा कि हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की बात गलत है।
सीएम चन्नी ने कहा, “हम पीएम मोदी का पूरा सत्कार करते है। मुझे खुद उनको रिसीव करना था। पहले मेरा कार्यक्रम था, भठिंडा में उनको रिसीव करने का और फिरोजपुर जाने का। मुझे उनके साथ बैठक भी करनी थी। मैंने अपने अपने वित्त मंत्री की ड्यूटी लगाई थी कि वो पीएम का स्वागत करें।
सीएम ने दावा किया कि विरोध कर रहे किसानों ने पीएम के साथ मीटिंग की मांग की थी। पंजाब के सीएम ने कहा, ”हमने किसानों को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांग को पूरा करवाया जाएगा। किसानों ने पंजाब सरकार से भरोसा मिलने के बाद रास्ते खाली कर दिए गए थे। पीएम मोदी की टीम को इस बात की जानकारी दी गई। रास्ते रैली में जाने वाले लोगों के लिए खुलवाए गए थे।”
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ”पीएम ऑफिस की ओर से जो मिनट टू मिनट प्रोग्राम दिया गया था उसमें पीएम मोदी के हैलीकॉप्टर के जरिए रैली स्थल पर पहुंचने की बात कही थी। हमने प्रोग्राम को कैंसिल करने की अपील की थी। लेकिन पीएम ऑफिस ने पहले से तय प्रोग्राम के मुताबिक आगे बढ़ने का फैसला किया। पीएम मोदी के रोड के जरिए जाने की हमें कोई जानकारी नहीं थी।