कोलकाता – पुष्करणा सखी स्नेह मिलन का आयोजन

सामाजिक

पुष्करणा दिवस के अवसर पर पुष्करणा सखी समूह कोलकाता शाखा द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रमा भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ ऊस्ट्रवाहिनी की पूजा और माँ सारिका की आरती से की गयी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। 

 

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने अंताक्षरी के साथ साथ राजस्थानी गीतों व नृत्य का भी आनन्द उठाया। इस स्नेह मिलन समारोह के माध्यम से बताया गया कि समाज को और कोलकाता मे रहने वाले सभी परिवारों को इस समूह से जोड़ा जायेगा।

 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संतोष पुरोहित ने सक्रिय भूमिका निभाई। सास्कृतिक कार्यक्रम सुमन पुरोहित, रीना पुरोहित और अरुणा पुरोहित के नेतृत्व मेंं प्रस्तुत किया गया।

 

मुख्य अतिथि के रुप मे जोधपुर से आईं कुसुम कल्ला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे आकर समाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

 

उन्होंने समाज हितार्थ महिलाओं को आगे आकर समाजहित मे कार्य करने के लिये खुशी जाहिर की और कयी महिलाओं के विशेष प्रयास से ही पुष्करणा सखी समूह को आज ये सफलता मिली है। गिरजा पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Share from here