Pushpa 2 देखने गई महिला की भगदड़ से मौत से अल्लू अर्जुन दुखी, किया 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

देश

Pushpa 2 की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ और उसमें हुई 39 वर्षीय रेवती नाम की महिला की मौत से अल्लु अर्जुन भी दुखी दिखे।

Pushpa 2

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए वीडियो सन्देश साझा किया है। उन्होंने पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

वहीं दुखद हादसे पर अपनी संवेदना वक्त की है। अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि 39 वर्षीय रेवती की मौत हो गई, जबकि उनके नौ वर्षीय बेटे श्री तेज का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

वीडियो में अल्लू अर्जुन ने बताया कि वे खुद और पुष्पा की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी रहेगी और मदद करेगी।

Share from here