breaking news

रबिन्द्र सरणी – इमारत की खिड़की टूटकर गिरने से एक राहगीर की मौत

कोलकाता

लालबाजार के सामने रवींद्र सरनी में एक बहुमंजिला इमारत की खिड़की टूटकर गिर जाने से एक राहगीर की मौत हो गई। हादसा बीती रात तेज आंधी और बारिश के दौरान हुआ। लालबाजार के सामने एक बहुमंजिला फ्लैट की खिड़की का शीशा टूटकर सड़क पर गिर गया। हावड़ा निवासी कुर्बान मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Share from here