एनजीटी के आदेश पर छठ पूजा पर रवीन्द्र सरोबार के गेट बंद रहेंगे। केएमडीए की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक रवींद्र सरोबार आज शाम छह बजे से गुरुवार शाम छह बजे तक बंद रहेगा।
प्रतिबंध के बावजूद प्रशासन उस स्थिति से बचना चाहता है जहां पिछले दो साल से सरोवर में नियमों का उल्लंघन कर छठ पूजा की जा रही है। उसके लिए सरोवर के सभी द्वार पहले ही बांस से घिरे हुए हैं। इसके अलावा, केएमडीए ने क्षेत्र में वैकल्पिक जलाशयों की एक सूची भी जारी की है।
