हल्दिया- पांशकुडा लाइन पर रघुनाथबाड़ी स्टेशन के पास ट्रेन का बिजली का तार टूट गया। जिसके कारण हल्दिया-हावड़ा लोकल अचानक तेज आवाज के साथ रुक गई। घबराहट में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। इस कोशिश में कुछ यात्री घायल भी हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह समस्या रेलवे की बिजली केबल टूटने के कारण हुई है।
