टी20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव तय हैं। कप्तान विराट कोहली टी20 टीम के कप्तानी पद को छोड़ देंगे, वहीं कोच रवि शास्त्री का भी ये आखिरी टूर्नामेंट होग। इसके बाद टीम इंडिया को एक नया कोच मिलेगा।
बीसीसीआई सूत्रों की माने तो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले हेड कोच बेनेंगे। बीसीसीआई द्रविड़ को वर्ल्ड कप 2023 तक यह जिम्मेदारी देगा।
सुत्रों के अनुसार द्रविड़ के साथ एक लंबी बैठक की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी कर लिया।
