राहुल गांधी की ‘ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स’, विपक्षी एकता को मजबूती देने का प्रयास

देश

संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है। कांग्रेस की अगुवाई में कई विपक्षी पार्टियां इस मसले पर चर्चा चाहती हैं।

 

विपक्षी एकता को मज़बूती देने के लिए इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सियासी दलों को नाश्ते पर बुलाया गया है।

राहुल गांधी ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सुबह 9.30 बजे विपक्षी दलों को नाश्ते पर बुलाया है। राहुल गांधी द्वारा विपक्षी दलों को पेगासस मामले पर एकजुट करने की कोशिश है। साथ ही मॉनसून सत्र के बाकी बचे हिस्से में विपक्ष की क्या रणनीति होगी, इसपर मंथन किया जाएगा।

 

इस बैठक में कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस समेत कुल 17 सियासी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। इनमें RJD, SP, CPI, CPI (M), AAP, IUML, RSP, KCM, VCK समेत अन्य दल शामिल होंगे।

Share from here