Rahul Gandhi in Parliament

Rahul Gandhi Dials Mamata Banerjee – स्पीकर चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने किया ममता बनर्जी को फोन

देश

Rahul Gandhi Dials Mamata Banerjee – 18वीं लोकसभा से पहले स्पीकर पद के लिए इंडिया अलांयस ने के. सुरेश को मैदान में उतारकर मोदी सरकार को चुनौती दे दी है।

Rahul Gandhi Dials Mamata Banerjee

अब लोकसभा स्पीकर चुनाव मोदी सरकार की पहली अग्निपरीक्षा है। इंडिया अलायंस के कैंडिडेट के. सुरेश को विपक्षी सांसदों का साथ मिले, इसके लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है

इसीलिए जैसे ही कांग्रेस को ममता की नाराजगी की खबर लगी, तुरंत राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल लिया। राहुल गांधी ने आनन-फानन में ममता बनर्जी को फोन घुमाया और करीब 20 मिनट तक बातचीत करके उन्हें मनाया।

मंगलवार को कांग्रेस ने के. सुरेश को स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया। जिसके बाद ममता बनर्जी की टीएमसी कांग्रेस से खफा हो गई

टीएमसी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के स्पीकर कैंडिडेट को लेकर उससे राय नहीं ली गई। यही वजह है कि टीएमसी ने समर्थन पत्र पर साइन नहीं किया था।

Share from here