राहुल गांधी आज एक बार फिर से विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता ने आज सुबह उड़ान भरी और वह रविवार 17 जुलाई तक भारत लौट आएंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राहुल निजी दौरे पर गए हैं या आधिकारिक दौरे पर। गंतव्य भी ज्ञात नहीं है कि आखिर वे किस देश के दौरे पर जा रहे हैं।
