breaking news

Rahul Gandhi – महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए – राहुल गांधी; चूना मत लगाइए, ई बिहार है… यहां खैनी के साथ चूना भी रगड़ दिया जाता है – बोले तेजस्वी

देश

Rahul Gandhi – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। ये यात्रा करीब 16 दिनों तक चलने वाली है।

Rahul Gandhi

इस यात्रा में राहुल के साथ तेजस्वी यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेता भी शामिल हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी आज सासाराम पहुंचे।

इस यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने जादू से महाराष्ट्र में जादू से 1 करोड़ वोटर पैदा कर दिए।

जहां भी नए वोटर आए वहां बीजेपी का गठबंधन जीता है। बीजेपी को सारे नए वोटरों के वोट मिले- हमने शिकायत की है।

कनार्टक में हमने जांच शुरु की सारे रिकॉर्ड की तुलना की है। राहुल ने कहा ईसी ने मुझसे एफिडेविट मांगा है। बीजेपी से नहीं मांगते- कहते हैं कि जो डाटा रखा उसका एफिडेविट दो।

लोकसभा – विधानसभा के वोट चोरी किए जा रहे हैं. ये वोटरों को काट कर बिहार में वोट चोरी- चुनाव चोरी करने की तैयारी कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि हम इन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। बिहार की जनता भी ऐसा नहीं करने देगी। जो ईसी कर रहा है वो पूरे देश को पता है।

तेजस्वी ने कहा मोदी जी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, यहां खैनी के साथ चूना रगड़ कर चबा दिया जाता है। बिहार का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है।

Share from here