rahul gandhi defamation case

राहुल का सरकार पर शायराना तंज, ‘उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार को खबर नहीं’

देश

सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस पार्टी का हमला लगातार जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सदन के बाहर सरकार पर निशाना साधे हुए हैं। राहुल ने प्रवासी मज़दूरों के मौत मामले में केंद्र के दिए जवाब पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि ‘उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर तक नहीं।’

दरअसल मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के एक सवाल कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूरों की जान गई। इस पर केंद्र ने जवाब में कहा कि उसके पास इस संबंध में आंकड़ा नहीं है। इसी बात पर राहुल गांधी ने सरकार को हमला बोला है।

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मजदूर मरे और कितनी नौकरियां गईं।’ उन्होंने कहा कि ‘तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ, उनका मरना देखा जमाने ने, एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई।’

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण जब देश में लॉकडाउन लागू किया गया, तो उस दौरान प्रवासी मजदूर इससे खासा प्रभावित हुए थे। प्रवासी मजदूरों का जत्था इस दौरान बड़े औद्योगिक शहरों से निकलकर अपने मूल स्थान पर लौटने लगा था। इस दौरान लाखों की संख्या की संख्या में मजदूर विभिन्न वाहनों एवं पैदल घर जाने के लिए निकल पड़े थे। तब हुए कई हादसों में मजदूरों की जान गई थी। 

Share from here