कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक सुर में हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के खाते में 15 लाख डालने का वादा पूरा नहीं किया लेकिन मैं 72000 रुपये जरूर दूंगा। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ‘‘फर्जी वादे’’ करने में विश्वास नहीं करते और उनकी पार्टी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘‘न्याय’’ का प्रस्ताव दिया है, जो गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है।
राहुल ने दावा किया कि केवल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है। इस दौरान ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से लड़ना ममता के बूते की बात नहीं।
