rahul gandhi defamation case

मोदीजी ने नही दिए 15 लाख, मैं दूँगा 72000 रुपये

बंगाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक सुर में हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के खाते में 15 लाख डालने का वादा पूरा नहीं किया लेकिन मैं 72000 रुपये जरूर दूंगा। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ‘‘फर्जी वादे’’ करने में विश्वास नहीं करते और उनकी पार्टी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना ‘‘न्याय’’ का प्रस्ताव दिया है, जो गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है।

राहुल ने दावा किया कि केवल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है।‌ इस दौरान ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से लड़ना ममता के बूते की बात नहीं।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *