Rahul Gandhi – पीएम मोदी के विपक्षी गठबंधन के नाम पर दिए गए बयान पर राहुल गाँधी का ट्वीट – आप हमें जो चाहें बुला लें, हम INDIA हैं

देश

पीएम मोदी के विपक्षी गठबंधन के नाम पर आज दिए गए बयान पर राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे।

Rahul Gandhi

हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे। उल्लेखनीय है कि पीएम ने कहा था कि इंडिया नाम लगा लेने ही नहीं हो जाता। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी इंडिया लगा है।

Share from here