Rahul Kaswan – राजस्थान के चूरू से भाजपा सांसद कस्वां ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बार पार्टी ने उनकी जगह देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है। राहुल कस्वां आज ही कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
Rahul Kaswan
राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा – राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…..मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ।
उन्होंने आगे लिखा – राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।
समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया।
विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया।
उल्लेखनीय है कि टिकट कटने के बाद से ही कस्वा नाराज चल रहे थे। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा भी था कि आखिर मेरा गुनाह क्या था…?
अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि जयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, जयचंदों की बात करते हैं। कोई एक व्यक्ति चूरू लोकसभा के भविष्य को तय नहीं करेगा। चूरू लोकसभा के भविष्य को यहां की जनता तय करेगी।
राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार…..
— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 11, 2024
मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ।
राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।
समस्त भारतीय जनता… pic.twitter.com/Z5gxgu1oGH