Governor CV Ananda Bose creates anti corruption cell

Raj Bhavan के 3 कर्मियों को पुलिस ने किया तलब

बंगाल

Raj Bhavan – कोलकाता पुलिस ने राजभवन के तीन कर्मियों को तलब किया है। उन्हें आज रविवार को पेश होने को कहा गया है।

Raj Bhavan

कर्मियों पर उस महिला को रोकने का आरोप है जिसने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने उनके नाम पर नई एफआईआर दर्ज की है।

शुक्रवार शाम को शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जिस दिन उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी उस दिन उन्हें राजभवन से निकलने से रोका गया था।

पुलिस एफआईआर में एसएस राजपूत, कुसम छेत्री और संत लाल को नामित किया गया है। ये तीनों राजभवन में कार्यरत हैं। उन्हें रविवार सुबह पेश होने को कहा गया है।

Share from here