breaking news

Rajarhat – सातवीं कक्षा का छात्र 3 दिनों से लापता

कोलकाता

Rajarhat में सातवीं कक्षा के छात्र के लापता होने की घटना घटी है, जिसकी शिकायत राजारहाट थाने में कराइ।

Rajarhat

घटना राजारहाट के रायगाछी मुंसी इलाके के बेलतला इलाके की है। सोमवार को छात्र शेख समीर स्कूल जाने से पहले टिफिन खरीदने गया था लेकिन काफी देर बाद भी वो वापस नहीं आया।

परिजनों के मुताबिक टिफिन लाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्य उसकी तलाश में निकले।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने छात्र नहीं देखा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस शेख समीर को ढूंढने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है।

बुधवार की रात स्थानीय लोगों ने इलाके के एक युवक को अपहरणकर्ता के संदेह में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Share from here