राजस्थान – मुख्यमंत्री गहलोत ने पूछा – ट्रांसफर के लिए देने पड़ते हैं पैसे? शिक्षकों ने एक सुर में कहा ‘हाँ’

राजस्थान

जयपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उस वक्त अजीब सी स्थिति में फंस गए जब उन्होंने शिक्षकों से पूछ लिया कि क्या तबादले के लिए  पैसे  देने पड़ते हैं? तो शिक्षकों ने एक सुर में हाँ कह दिया।

 

सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक समारोह का है। मंच पर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटसरा की मौजूदगी में शिक्षकों ने सीएम के सामने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। इस दौरान गहलोत ने पूछा था कि क्या वे स्थानांतरण के लिए पैसे देते हैं, जिस पर शिक्षकों ने “हां” में जवाब दिया।

 

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुखदाई है कि शिक्षकों को पैसे देकर तबादना करवाना पड़े। कोई पॉलिसी बन जाए, सबको मालूम रहे कि उनका ट्रांसफर कब होना है?  तब न पैसे चलेंगे न MLA के पास ही जाना पड़ेगा।

Share from here