breaking news

Rajasthan CM Death Threat – राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी

राजस्थान

Rajasthan CM Death Threat – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है।

Rajasthan CM Death Threat

शुक्रवार देर रात जयपुर कंट्रोल रूम में फोन आने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है। जब इस नंबर की लॉकेशन ट्रेस की गई तो वो दौसा के श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल की निकली

जानकारी के बाद 4 थानों के पुलिस अधिकारी जेल में पहुंच गए। करीब 100 से अधिक जवानों देर रात वहां तलाशी अभियान चलाया और धमकी देने वाले को पकड़ लिया।

बताया गया कि ‘पोक्सो एक्ट में सजा काट रहे रिंकू ने शुक्रवार को जयुपर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी।

आरोपी रिंकू वर्ष 2022 से इस जेल में बंद है। उसके पास ये फोन कहां से आया और उसने धमकी क्यों दी, इन सभी जवालों के जवाब ढूंढने के लिए गहनता से जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई महीने में भी इसी जेल से सीएम को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था।

Share from here