राजस्थान – जयपुर, जोधपुर व बीकानेर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सर्वाधिक मौतें भी इन्हीं जिलों में

राजस्थान
जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन तीन जिलों में सोमवार शाम तक भी प्रदेश के सर्वाधिक नए संक्रमित मिले। जयपुर में 352, जोधपुर में 332 तो बीकानेर में 257 नए रोगियों की वृद्धि हुई। प्रदेश में में सोमवार को कोरोना वायरस से पीडि़त 1805 नए संक्रमितों की बढ़ोतरी हुई, जबकि विभिन्न जिलों में 14 मरीजों ने दम तोड़ दिया। संक्रमण से अब तक 1853 मरीज जान गंवा चुके हैं।
 
सोमवार को जयपुर में 2 तथा अजमेर, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, चूरु, डूंगरपुर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, राजसमंद, सीकर, सिरोही व उदयपुर जिले के 1-1 मरीज ने विभिन्न अस्पतालों में प्राण गंवाए। जबकि, जयपुर, जोधपुर व बीकानेर के अलावा अलवर में 141, नागौर में 97, झुंझुनूं में 87, जालोर में 80, अजमेर में 73, भरतपुर में 57, श्रीगंगानगर में 44, सीकर में 41, कोटा में 32, उदयपुर में 29, पाली में 23, बूंदी में 22, बाड़मेर में 21, चित्तौडग़ढ़ व चूरु में 20-20, जैसलमेर में 16, टौंक व राजसमंद में 8-8, धौलपुर में 6, दौसा व बांसवाड़ा में 5-5, डूंगरपुर, झालावाड़ व करौली में 4-4, सवाई माधोपुर व सिरोही में 3-3, बारां में 2, हनुमानगढ़ में 1 नया पॉजिटिव मिला।
 
राहत इस बात की भी है कि अभी जितने रोगी रोजाना मिल रहे हैं, उससे कहीं अधिक ठीक होकर घरों को लौट रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार शाम तक 2226 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली और उन्हें अस्पतालों से घर भेजा गया। अब कोरोना के सक्रिय मामलों की तादाद घटकर 16 हजार 233 रह गई है।
Share from here