Rajasthan Election Congress Manifesto – राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
Rajasthan Election Congress Manifesto
चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। इसके अलावा चार लाख नई सरकारी नौकरियां देने की बात कही गई है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति, परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन आदि वादे किए गए हैं।
कांग्रेस ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनी तो स्वामीनाथन की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी की गारंटी का कानून लागू होगा।
श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन कर दी जाएगी।
दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा।
Rajasthan Election Congress Manifesto
चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी। नि: संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा।