जैसलमेर: क्रिकेट टूर्नामेंट में हुई तालिबान की एंट्री, मचा हंगामा

राजस्थान

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हर कोई उनकी दहशत देख रहा है। इस बीच  राजस्थान के जैसलमेर में क्रिकेट टूर्नामेंट में भी तालिबान की एंट्री हो गई। टूर्नामेंट में एक क्रिकेट क्लब का नाम था ‘तालिबान क्लब’।

 

सोशल मीडिया पर इस पर बवाल मचने पर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने उस क्लब को अपने टूर्नामेंट से बाहर किया तथा उसका नाम भी हटा दिया।

 

उधर, पुलिस को जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आयोजको को पाबंद किया। बाद में आयोजको ने थाने में आकर लिखित में माफी मांगी।

 

मामला जेसूराना गांव का है जहां हर साल की भांति इस साल भी  अलादीन खां के नाम से क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें आसपास के गांवों की टीम हिस्सा लेती है, लेकिन इस बार इस क्रिकेट ट्रॉफी में तालिबान क्लब नाम से एक टीम ने एंट्री कर ली जिससे हंगामा मच गया।

Share from here