राजस्थान के जालौर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां टायर फटने की वजह से सड़क पर खड़े ट्रेलर को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिससे कार सवार 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के आहोर क्षेत्र के सेदरिया प्याऊ के पास देर रात खड़े ट्रेलर में कार घुसने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। सभी मृतक चरली गांव के निवासी थे जो कार से तखतगढ़ से चरली की ओर आ रहे थे।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला और जिला कलेक्टर निशांत जैन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिलहाल पांचों के शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
