दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी की तस्वीरें सामने आई थी। जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान (Rajasthan Politics) के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी बैठे थे। बैठक के बाद दोनों नेता वेणुगोपाल के साथ सामने आए और राजस्थान की राजनीति मे दोनों साथ है ऐसा सन्देश भी दे दिया था।
Rajasthan Politics – किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि मैंने अपनी मांगे छोड़ दी हैं
इसके दो दिन बाद ही सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में एक सभा को संबोधित करते हुए कह दिया कि किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि मैंने अपनी मांगे छोड़ दी हैं। सचिन पायलट ने कहा कि कोई आपको मुझसे जुदा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या अगर हमारी प्राथमिकता नहीं है तो क्या है। सचिन पायलट के इस बयान के बाद से फिर लगने लगा है कि दोनों में सब ठीक नहीं है।