राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आज सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जाएगा। पहली भिड़ंत में बाजी 4 विकेट से RCB के हाथ लगी थी।
हालांकि बैंगलोर अपने पिछले मुकाबले में SRH के खिलाफ 68 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी तो वहीं राजस्थान की टीम अपने अच्छे प्रदर्शन से आगे बढ़ रही है। जॉस बटलर हो या युजवेंद्र चहल सभी अपना बेस्ट दे रहें है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी राजस्थान की ही तरह 5 मुकाबले जीते हैं लेकिन दोनों में एक बुनियादी फर्क है। दरअसल, बेंगलुरु को लंबे समय से अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं मिल पा रही है। अनुज रावत ने सिर्फ एक अच्छी पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया है। हर मुकाबले में दिनेश कार्तिक और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी टीम को मुकाबले नहीं जिता सकती।
