रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया अग्निपथ योजना का एलान, 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे युवा

देश

केंद्र सरकार ने आज मंगलवार को भारतीय सेना में नए सैनिकों की भर्ती के लिए बड़ा बदलाव करते हुए अग्निपथ योजना का एलान किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुख की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया है।

 

राजनाथ सिंह ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अग्निपथ भर्ती से रोजगार बढ़ेगा। अब युवाओं को सेना में बेहतरीन मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘अब देश की रक्षा के लिए ये वीर तैयार होंगे। क्योंकि रक्षा विभाग को अब पहले से ज्यादा मजबूत किया गया है।

अग्निपथ योजना के लिए भर्ती होने वाले युवाओं को चार साल तक सेवाएं देनी होंगी। इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी को जारी रख सकेंगे।

– 17.5  साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा।
– ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी।
– 10/12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन।
– 90 दिन अग्निवीरों की पहली भर्ती होगी।
– अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी।
– इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा।

Share from here