Visva Bharati Convocation Ceremony – विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राजनाथ सिंह, कैंपस में लगे कुलपति के विरोध में पोस्टर

बंगाल

शुक्रवार की सुबह विश्व भारती का दीक्षांत समारोह (Visva Bharati Convocation Ceremony) शुरू हुआ। इस मौके पर राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर छात्रों का संबोधित करते हुए कहा,” मुझे उम्मीद है कि 2047 तक हमारा देश थर्ड या सेकेंड नहीं, बल्कि टॉप इकोनामी के रूप में दुनिया के सामने होगा। यह उपलब्धि, गुरुदेव को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राजनाथ सिंह के संबोधन के पहले कैंपस में विश्वविद्यालय के उपकुलपति के खिलाफ पोस्टर लगाये गये। पोस्टर में कुलपति के इस्तीफे की मांग की गई। इसमें लिखा था, ‘वीसी गो अवे, विद्युत चक्रवर्ती गो बैक। पोस्टर में यह भी दावा किया गया है कि दीक्षांत समारोह एक ‘राजनीतिक कार्यक्रम’ है।

Share from here