breaking news

हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया बयान

देश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में बयान दिया। उन्होंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई।

 

जनरल रावत एयरफोर्स के एमआई हेलिकॉप्टर में वह उड़ान भरे थे। जिसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में लैंड करना था। 12 बजकर 8 मिनट पर एटीसी ने हेलिकॉप्टर से संपर्क खो दिया।

 

बाद में लोगों ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर को जले हालत में पाया। उस मलबे से जितने लोगों को निकाला जा सका। उन सबको वेलिंग्टन पहुंचाया गया। जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई उनमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Share from here