Rakesh Singh – कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में सियालदह कोर्ट ने भाजपा नेता राकेश सिंह की ज़मानत खारिज कर दी है।
Rakesh Singh
कोर्ट ने राकेश सिंह को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात पुलिस ने राकेश सिंह को गिरफ्तार किया था।
आज दोपहर जब राकेश सिंह को कोर्ट लाया गया, तो वहाँ मौजूद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनावपूर्ण स्थिति हो गई।
इससे पहले राकेश सिंह की तलाश में जुटी पुलिस ने राकेश सिंह के बेटे शिवम सिंह को भी उनके घर से गिरफ्तार किया था।