सनलाइट, कोलकाता। Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व मिथिला की बेटी मैया सीता को मिथिला पद्धती से पूजा अर्चना कर मिथिला की पारंपरिक सवारी महफ़ा में बैठा कर सांकेतिक रूप से अयोध्या भेजा गया।
Ram Mandir
अयोध्या भेजने से पूर्व सीता के संग चांदी निर्मित खराम का मिथिला के पंडित रुद्र भूषण झा, पुरनेश्वर ठाकुर, पंडित ललन झा के द्वारा पूजा कराई गई।
अध्यक्ष अशोक झा ने पूजन कर मैया सीता को विदा किया। पूजा मिथिला विकास परिषद एवं मिथिला महिला मंच की ओर से आयोजित इस विदाई समारोह में सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर राजा जनक और प्रभु राम के रूप मे मिथिला विकास परिषद के सदस्यों को सजाया गया था।
विदाई के अवसर पर मिथिला महिला मंच की रूपा चौधरी, ममता झा, कामिनी मिश्रा, तेतरी मंडल, पूजा चौधरी समेत कई महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत किये गए मैथिली की पारंपरिक मैथिली के विदाई गीतो से संपूर्ण वातावरण मिथिलामय हो गया।
इस अवसर पर पार्षद महेश शर्मा, सुनील दिक्षित, पवन सर्मा , संदीप सिंह, अशोक झा, पोषणजीत सिंह, शक्ति सिन्हा, पप्पु झा, लालू झा, हरि नारायण राय , गोपी कांत झा ” मुन्ना’ , रघु नाथ चौधरी,बिनय प्रतिहस्त, धनज्जय झा , अरुण झा,रमेश झा, राजेश शुक्ला, प्रवीण शुक्ला,आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
समाजसेवी दुर्गा अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
विदागरी यात्रा मे बंगवासी मैथिली उन्नयन समिति के अखिलेश्वर झा, अशोक झा, नारायण झा, मोहन झा, माथे पर भाड़ ले कर शामिल हुए।
श्री हनुमान मिथिला भक्त मंडली के चेयरमैन के द्वारा प्रभु राम के चरण पादुका (खराम) को मस्तिस्क पर लेकर विदाई समारोह मे शामिल होने पर रास्ते मे खड़े लोगो ने खराम को माथे से स्पर्श किया।

विदाई समारोह तारासुन्दरी पार्क से निकल कर कलाकार स्ट्रीट, बड़तल्ला स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, मुक्ता राम बाबू स्ट्रीट, होते हुए सेंट्रल एवेंन्यू स्थित राम मंदिर मे आरती कर समाप्त हुआ।