Ram Navami – रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन सख्त, 10 जिलों में भेजे जा रहे 29 आईपीएस अधिकारी

कोलकाता

Ram Navami – कल यानी 6 अप्रैल को रामनवमी है और इस दिन जगह जगह निकलने वाले जुलूस को लेकर पुलिस तत्पर दिख रही है।

Ram Navami

राज्य के दस जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में 29 आईपीएस अधिकारियों को भेजा जा रहा है। आसनसोल, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना सहित जिलों और जिला आयुक्तालयों को सतर्क कर दिया गया है।

पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से जल्द से जल्द निपटा जा सके। रामनवमी पर कोलकाता में कुल 59 जुलूस निकाले जाएंगे।

इनमें से पांच प्रमुख जुलूस हैं। ये जुलूस एंटाली, पिकनिक गार्डन, सेंट्रल एवेन्यू, हेस्टिंग्स, काशीपुर से शुरू होंगे। हर जुलूस में पर्याप्त संख्या में पुलिस मौजूद रहेगी।

पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया है कि रामनवमी जुलूस में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिस कार्मिक ‘सुरक्षात्मक उपकरण’ पहनेंगे।

ड्रोन जुलूसों पर नजर रखेंगे। जुलूस के आगे और पीछे पुलिस चलेगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस वाहन भी उपलब्ध रहेंगे। आसपास की सड़कों पर पुलिस गश्ती गाड़ियां मौजूद रहेंगी।

Share from here