श्री रामदेव पुष्टिकर मण्डल एवं श्री रामदेव भक्त मण्डल मगरा क्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजा पदयात्रा का आयोजन किया गया। बाबा रामदेव जी महाराज के दशमी महोत्सव के पूर्व निकली ध्वजा पदयात्रा में श्री रामदेव पुष्टिकर मण्डल के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित सहित समाज के अन्य कई गणमान्य लोग शामिल थे।
पोस्ता स्थित गणेश मंदिर से शुरू हुई यह ध्वजा पदयात्रा कलाकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड़, हावड़ा ब्रिज होते हुए लिलुआ स्थित पुष्करणा ब्रह्म बगीचा पहुंची।
पुरोहित ने बताया कि लिलुआ के पुष्करणा ब्रह्म बगीचा में इस बार पहले की तरह सार्वजनिक रूप से बाबा का तीन दिवसीय दशमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान अभिषेक, चालीसा पाठ के अलावा सुप्रसिद्ध कलाकार द्वारा बाबा की जीवन गाथा गाई जाएगी।
ध्वजा पदयात्रा में डीजे पर बज रहे रामदेव जी के भजनों पर बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, बच्चे सभी झूमते नाचते हुए मन्दिर पहुंचे। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की जल सेवा के लिए रास्तों में जगह जगह शीतल जल, शिकंजी की व्यवस्था की गई थी।