सनलाइट, कोलकाता। रामनवमी के अवसर पर रविवार को श्री रामनवमी उद्यापन समिति के ओर से रूपचंद राय स्ट्रीट स्थित हनुमान मन्दिर से शोभायात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा ताराचन्द दत्त स्ट्रीट, महात्मा गांधी, महर्षि देवेंद्र रोड, माला पाड़ा सहित कई रास्तों से होते हुए चितपुर क्रॉसिंग के पास संपन हुई।

शोभायात्रा में भाजपा नेता राहुल सिन्हा, पार्षदा सुनिता झवर, पार्षदा मीना पुरोहित, किशन झंवर,दिनेश पाण्डेय, स्वेता सिंहा, सतीश सिंह आदि भी शामिल थे। शोभायात्रा में कई लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक यादव, सिद्धार्थ सिंह, गौरव खन्ना, प्रीति सेठिया, दीपक जरिवाल और मारुति सेवा समिति का अहम् सहयोग रहा।
